मध्यप्रदेश में अपनी पैदावार के वाजिब दाम, कर्जमाफी और दूसरे मांगों को लेकर किसानों के 10 दिन के ‘गांव बंद आंदोलन' का रविवार को तीसरा दिन था. मध्य प्रदेश में शांति रही और साग-सब्जी, फल और दूध आम दिनों की तरह मिलता रहा. हालांकि, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण प्रदेश की सारी सरकारी मंडियां बंद रही. कई जिलों से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के तीसरे दिन भी प्रदेश में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. दाल, सब्जी, फल की कीमतों में इजाफा नहीं दिखा.
आंदोलन का शनिवार से ही असर: किसान महासंघ
इसके उलट, राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे आंदोलन ने कल(शनिवार) से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है.'' जनता के बीच कक्काजी के नाम से मशहूर शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को पहले से ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कुचलने के लिए गांव-गांव में जाकर किसानों को डराने धमकाने और मुचलके भरवाकर पुलिस के आतंक का प्रदर्शन करने का काम किया गया.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘किसान के धैर्य की परीक्षा न लें. किसान न तो कमजोर है और न ही कायर. हमारे संगठन के अनुशासन के कारण किसान चुप है.'' शिवकुमार शर्मा ने बताया, ‘‘केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का एक बयान आया है. इससे किसान समाज काफी आहत हुआ है.'' उन्होंने कहा कि सिंह के इस शर्मनाक बयान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमनकारी नीतियों के विरोध में समूचे मध्यप्रदेश में आंदोलन के दौरान इन दोनों का पुतला दहन किया जाएगा और अगर सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियां बंद नहीं की तो महासंघ ने इसके लिए रणनीति तैयार कर रखी है.
दरअसल, राज्य के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा था कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है और किसानों में इसे लेकर गुस्सा है.
भोपाल से आंदोलन पर नजर
राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय किसान महासंघ देश के 130 किसान संगठनों का समूह है और इस महासंघ के मुख्यालय भोपाल से देशभर के आंदोलन पर नियंत्रण रखा जाएगा. इसी बीच, कृषि उपज मंडी मंदसौर के निरीक्षक समीर दास ने बताया, ‘‘मंदसौर सब्जी मंडी मेंकिसान पर्याप्त सब्जी लेकर आये जिसकी नीलामी हुई. सब्जियों के भाव भी सामान्य रहे.'' वहीं, भोपाल कृषि उपज मंडी समिति के सचिव विनय प्रकाश पटेरिया ने बताया कि आज मंडी में 2,500 क्विंटल सब्जी की आवक रही. अमूमन छुट्टी के दिन इतनी ही सब्जी आती है.
राहुल की रैली पर होगी ड्रोन की नजर
मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की 6 जून को मंदसौर में होने वाली सभा में भीड़ वाले जगह पर ड्रोन से निगरानी रखने के लिये ड्रोन यहां आ गया है. इसका परीक्षण भी कर लिया गया है. पिछले साल भी किसानों ने एक जून से 10 जून तक आंदोलन किया था और इसका मुख्य केंद्र मंदसौर रहा था. 6 जून को मंदसौर की पिपलिया मंडी में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हुई थी, जिसके बाद समूचे राज्य में हिंसा, लूट, आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.
(इनपुट: पीटीआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)