ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब पेट से निकले 263 सिक्‍के और किलो भर कीलें

युवक को पिछले 6 महीने से पेट में दर्द की शिकायत की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने जब 32 साल के मकसूद के पेट का ऑपरेशन किया, तो उसके पेट से 263 सिक्के, एक किलो लोहे की कीलें, शेविंग ब्लेड और लोहे के दूसरे टुकड़े निकले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन करने से पहले मकसूद ने पेट में दर्द की शिकायत की थी. उसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

क्या है पूरा मामला?

मकसूद, मध्य प्रदेश में सतना जिले के सोहावल का रहने वाला है. डॉक्टरों के मुताबिक, मकसूद पिछले तीन महीने से पेट दर्द की शिकायत कर रहा था. बीते 18 नवंबर को उसने अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया. 24 नवंबर को पेट की सर्जरी की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकसूद पिछले 6 महीने से सतना जिले में ही इलाज करा रहा था. वहां डॉक्टर, टीबी बता कर इलाज कर रहे थे. जब मकसूद की हालात में कोई सुधार नहीं आया, तो उसे संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया.

मकसूद के घर वालों के मुताबिक, वो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था. उसे लोहा निगलने की लत था. वो बचपन से ही लोहे की कई चीजें खाता था. हालांकि, अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इलाज के लिए महिला को खुद खाट सहित पैदल हॉस्पिटल लेकर गया डॉक्टर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×