ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ सरकार बन गई ‘रणछोड़दास’, बहुमत अब BJP के पास: शिवराज सिंह

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी लगातार फ्लोर टेस्ट का दवाब बना रही है. 16 मार्च को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 'रणछोड़दास' बन गई है, बहुमत बीजेपी के पास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड भी कराई.

वहीं, शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा,

कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है! राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए, बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बच रहे हैं. सरकार ‘रणछोड़दास’ बन गई है.

'कमलनाथ को सरकार चलाने का अधिकार नहीं'

शिवराज सिंह ने कहा, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है. सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास 92 विधायक बचे हैं. अब बीजपी के पास स्पष्ट बहुमत हैं. अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती है.'

फ्लोर टेस्ट को लेकर सदन में हंगामा

विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद बीजेपी विधायकों ने सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की. इसके साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. वहीं, पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर गोविंद सिंह ने देश में कोरोनावायरस के खतरे के मुद्दे को उठाया और केंद्र सरकार की एडवाइजरी का भी जिक्र किया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सिंह के अनुरोध को स्वीकार करते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×