ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: IPS अफसर का पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल

गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करके शर्मा का तुरंत ट्रांसफर कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के सीनियर IPS अधिकारी एडिशनल डीजी पुरुषोत्तम मिश्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बहुत बुरी तरह से अपनी पत्नी को पीटते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने स्वीकारा है कि ये वीडियो उन्हीं का है. गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करके शर्मा का तुरंत ट्रांसफर कर दिया है और उन्हें कामकाज से हटा दिया है. वहीं मामले का संज्ञान अब राज्य महिला आयोग ने ले लिया है और मामले में जल्द एफआईआर हो सकती है. पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम मिश्रा का कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम मिश्रा अपनी पत्नी के साथ झड़प करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपना बाहुबल दिखाते हुए पत्नी को गिरा दिया. फिर ऊपर चढ़कर घूंसे बरसाने लगे.

IPS अधिकारी की बेतुकी सफाई

आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयान में कहा है-

मैंने कोई क्राइम नहीं किया है. ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का यह पारिवारिक मामला है. अगर वह मुझसे इतनी नाराज हैं तो मेरे साथ क्यों रहती हैं. मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? यह मेरा पारिवारिक मामला है, इसे मैं खुद सुलझा लूंगा, मैं मेरी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं, मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यह मामला सुलझा लिया जाए. यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है. मैंने कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी हुई है. वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया. मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. मैं जहां जाता हूं , मेरा पीछा करती है मुझे स्टॉक करती है. मैं बहुत परेशान हूं, 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी. आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई. अगर मुझसे वो इतनी दुखी थीं तो इतने साल मेरे साथ क्यों रहीं. यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
पुरुषोत्तम शर्मा

बताया जा रहा है कि अधिकारी की पत्नी ने राज्य महिला आयोग में की शिकायत की है और अब वो पुलिस से सुरक्षा की मांग करेंगीं. उन्होंने अपने पति से जान का खतरा बताया है. इस मामले में घरेलू हिंसा के तहत शर्मा पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है.

वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए IPS अधिकारी शर्मा का तुरंत ट्रांसफर करके कार्यमुक्त कर दिया है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उनके जानकारी में ये बात आई है और अगर लिखित में कोई शिकायत आती है तो इस मामले में जरूर आगे की कार्रवाई करेंगे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारी की पत्नी ने उनको किसी दूसरी महिला के साथ आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद घर आने के बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ और इसके बाद गुस्साए पुलिस अधिकारी ने पत्नी को पीटा. लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा शिवराज को पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. महिला आयोग ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×