ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP के गृहमंत्री कोरोना पॉजिटिव, कहा था-'मैं मास्क नहीं पहनता

मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोरोना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हुए थे पॉजिटिव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके परिवार में उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा भी पॉजिटिव हैं. इसके बाद मिश्रा के परिवार के अन्य लोग भी क्वारंटीन में चले गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें नरोत्तम मिश्रा पिछले दिनों मास्क संबंधी विवादास्पद बयान देकर चर्चा में आए थे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा था कि वे किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते. पत्रकारों ने जब उनसे इसकी वजह जाननी चाहिए, तो उन्होंने फिर दोहराया कि वे मास्क नहीं पहनते.

इस बयान के बाद मिश्रा की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था और आगे से मास्क पहनने का ऐलान भी किया था.

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर खूब राजनीति भी हुई थी. कांग्रेस पार्टी ने तो ऐलान तक कर दिया था कि मिश्रा को मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों को भी कोरोना हो चुका है. हाल ही में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. उन्होंने खुद को उत्तराखंड में आइसोलेट किया है.

पढ़ें ये भी: हरिवंश के दावे पर सवाल, बिल पर वोटिंग मांग रहे विपक्षी सीट पर थे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×