ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ ने जान लेने की कोशिश की,कोई बचाने नहीं आया:बीजेपी महिला सांसद

महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद हिना गावित ने अपने ऊपर हुए भीड़ के हमले को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद हिना गावित ने अपने ऊपर हुए भीड़ के हमले को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया. इस दौरान गावित ने लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. बीजेपी सांसद का दावा है कि जिस वक्त उन पर 200-300 लोगों की भीड़ ने हमला किया, पुलिसवाले वहां मौजूद थे लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
करीब 200-300 लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की. मेरी गाड़ी पलटने की कोशिश की. पुलिसवाले वहां खड़े थे लेकिन वो रोकने की कोशिश नहीं कर रहे थे.
हिना गावित, सांसद, बीजेपी

हिना का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द ही छोड़ दिया था. SC-ST एक्ट के तहत मामला हो दर्ज. लोकसभा में हिना गावित ने मांग की है कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.

0
वहां कई समाज के लोग थे. सब आए थे, एक स्थानीय एमएलए मेरे सामने ही गए लेकिन सिर्फ मेरी ही गाड़ी पर हमला हुआ. मैं आदिवासी समाज की महिला हूं, इसलिए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.

संसद में हिना गावित ये बताने की कोशिश में थी कि आदिवासी होने के कारण ही उनको निशाना बनाया गया था.

5 अगस्त का है मामला?

हिना गावित पर रविवार को महाराष्ट्र के धुले में हमला हुआ था. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने हिना गावित की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×