महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद हिना गावित ने अपने ऊपर हुए भीड़ के हमले को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया. इस दौरान गावित ने लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. बीजेपी सांसद का दावा है कि जिस वक्त उन पर 200-300 लोगों की भीड़ ने हमला किया, पुलिसवाले वहां मौजूद थे लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की गई.
करीब 200-300 लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की. मेरी गाड़ी पलटने की कोशिश की. पुलिसवाले वहां खड़े थे लेकिन वो रोकने की कोशिश नहीं कर रहे थे.हिना गावित, सांसद, बीजेपी
हिना का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द ही छोड़ दिया था. SC-ST एक्ट के तहत मामला हो दर्ज. लोकसभा में हिना गावित ने मांग की है कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.
वहां कई समाज के लोग थे. सब आए थे, एक स्थानीय एमएलए मेरे सामने ही गए लेकिन सिर्फ मेरी ही गाड़ी पर हमला हुआ. मैं आदिवासी समाज की महिला हूं, इसलिए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.
संसद में हिना गावित ये बताने की कोशिश में थी कि आदिवासी होने के कारण ही उनको निशाना बनाया गया था.
5 अगस्त का है मामला?
हिना गावित पर रविवार को महाराष्ट्र के धुले में हमला हुआ था. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने हिना गावित की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)