ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: मुंबई मेडिकल कॉलेज के 30 छात्र कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर वैक्सीनेटेड

30 छात्रों में से 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी अन्य छात्रों को क्वारंटीन किया गया है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में लगभग 30 छात्रों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. इनमें से 28 छात्रों को कोरोना वायरस का टीका लगा चुका था.अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित छात्रों में से 23 एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र हैं जबकि 6 अपने पहले साल में हैं. इससे पहले बुधवार को बेंगलुरु के एक स्कूल में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक छात्र को इलाज के लिए शहर के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य बिना लक्षण वाले छात्रों को क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है.

कॉलेज से कुल 1100 छात्र एमबीबीएस कोर्स कर रहे हैं. केईएम अस्पताल के डीन डॉ हेमंत देशमुख ने कहा कि जिन 29 छात्रों का टेस्ट किया गया, वो कोविड से संक्रमित हैं.

रोजाना हो रही है कोविड जांच

कॉलेज के अन्य छात्रों का भी अब कोविड टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें हर दिन 200-250 कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. बता दें कि अब तमाम कॉलेज और स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं क्योंकि कोरोनो वायरस के मामलों में गिरावट जारी है और टीकाकरण गति पकड़ रहा है. हालांकि, हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के मामले सामने आए हैं.

0

इस हफ्ते, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक आवासीय स्कूल में लगभग 500 छात्रों में से 60 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद स्कूल को 20 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×