महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दस्तक देने वाला है. जो इन राज्यों में काफी तबाही मचा सकता है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस तूफान से लड़ने के लिए तैयारी भी की जा रही है. बुधवार को मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिले और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भारी से तूफान की वजह से भारी बारिश का अनुमान है.
MD के मुताबिक निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, पूरे रायगढ़, मुंंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी बारिश की संभावना है. आज दोपहर 1-3 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में टकराएगा.
आज मुंबई, रायगढ़, पालघर और ठाणे में तूफानी हवाओं की स्पीड 120 प्रति किमी घंटे पहुंच सकती है. पालघर के केलवा गांव में एनडीआरएफ की टीम तैनात है, आज दोपहर तक इस इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.
तूफान की वजह से मुंबई से जाने वाली पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल करना पड़ा है.
एनडीआरएफ की टीम ने अलीबाग में करीब 1500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंचाया.
चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की और इसे लेकर बनने वाली स्थिति पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वो अगले दो दिनों तक घरों पर ही रहें.
देश के ये दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे हैं, ऊपर से एक और आफत वहां के लोगों के ऊपर आ रही है, जिसको लेकर लोग काफी दहशत में हैं.
वहीं गुजरात पर भी इस तूफान का खतरा मंडरा रहा है, बुधवार रात से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है. दमन- दीव और दादर नगर हवेली में 3-5 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के साथ अब महाराष्ट्र-गुजरात पर तूफान का खतरा, रेड अलर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)