ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok पर वीडियो बना रहे लड़के ने खुद को ही मार ली गोली, मौत

17 साल के प्रतीक ने वीडियो बनाते वक्त गलती से दबा दिया कट्टे का ट्रिगर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के शिरडी में 17 साल के एक लड़के ने टिकटॉक ऐप पर वीडियो बनाते वक्त खुद पर देसी कट्टे से गोली चला दी और अपनी ही जान ले ली. 17 साल का प्रतीक वाडेकर टिकटॉक ऐप पर वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाने के लिए उसे देसी कट्टे का इस्तेमाल करना था. इसी दौरान प्रतीक ने गलती से ट्रिगर दबा दिया और गोली लगने से खुद की जान ले ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की माता-पिता से गुहार

घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर ली है और जांच जारी है. साथ ही पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने का केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जो लड़का वीडियो बना रहा था उसके साथ उसका दोस्त भी घटनास्थल पर मौजूद था और उसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस ने देश के माता-पिताओं से गुहार लगाई है कि वो अपने बच्चों को टिकटॉक जैसे ऐप इस्तेमाल करने से रोकें.

टिकटॉक बन चुका है कई लोगों की मौत की वजह

टिकटॉक ऐप की वजह से जान जाने की ये कोई पहली खबर नहीं हैं. भारत में बीते कुछ महीनों में कई ऐसी खबरें आई हैं कि टिकटॉक की वजह से लोगों ने आत्महत्या कर ली या फिर उनकी मौत की वजह टिकटॉक है. इन खबरों के बीच कई राज्य इस ऐप पर बैन भी लगा चुके हैं.

गुरुवार को आई एक खबर के मुताबिक तमिलनाडु में 2 बच्चों की एक मां ने अपने पति के डांटने पर आत्महत्या कर ली.

24 साल की अनिता ने जहर पीते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और WhatsApp के जरिए इस वीडियो को अपने पति को भेजा. अनिता के पति को अपनी पत्नी की टिकटॉक की लत पसंद नहीं थी और वह इस आदत को छोड़ने के लिए उससे लगातार कहता रहता था.

क्या है टिकटॉक ऐप?

TikTok ऐप का मालिकाना हक चीन की कंपनी बाइटडांस के पास है. यह ऐप लोगों को छोटे वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने की सुविधा देता है. इस ऐप के यूजर लिप-सिंक्ड वीडियो से लेकर म्यूजिक वीडियो तक अपलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा यूजर्स को इस ऐप पर वीडियो को बेहतर बनाने के लिए बहुत से फिल्टर और एडिटिंग फीचर भी मिलते हैं. अप्रैल 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में उसके 12 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं.

(इनपुट एएनआई, आईएएनएएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×