महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस केसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र में 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. अब तक महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 56,948 हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से 1897 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे कोरोना वायरस संक्रमण का सेंटर बना हुआ है.
सिर्फ मुंबई में कोरोना वायरस से 34 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
लेकिन पॉजिटिव केस मिलने का अगर आप पिछले एक हफ्ते के संक्रमण केसों का डाटा ग्राफ देखेंगे तो ये ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है.
एक हफ्ते में 15000 केस बढ़े
21 मई को मुंबई में कोरोना वायरस के 41.6 हजार केस थे जो 27 मई 56.9 हजार केस हो गए हैं.
- 21 मई- 41.6 हजार
- 22 मई- 44.6 हजार
- 23 मई- 47.2 हजार
- 24 मई- 50.2 हजार
- 25 मई- 52.7 हजार
- 26 मई- 54.8 हजार
- 27 मई- 56.9 हजार
अब तक महाराष्ट्र में कुल 36 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा कोरोना केस मुंबई (34,018) में हैं. इसके बाद ठाणे में 7781, पुणे में 6614 केस आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि राज्य में अब तक 17,918 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना से मौत का ग्राफ भी ऊपर
कोरोना से हुई मौतों के मामले में भी ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ भाग रहा है. 21 मई को मौतों का आंकड़ा 1500 के करीब था तो वहीं एक हफ्ते बाद ये बढ़कर 1900 के करीब हो गया है. कोरोना से हुई मौतों के मामले में भी ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ भाग रहा है
देश में कोरोना केस 1 लाख 58 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,58,333 पहुंच गया है, जबकि 67,691 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 86,110 लोग अभी भी पॉजिटीव हैं. वहीं दूसरी तरफ देश भर में इस वायरस की चपेट में आने से 4531 लोंगो की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार सुबह तक अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही ऐसे दो राज्य हैं, जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)