ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 90 हजार पार हुए कोरोना केस, मुंबई में 51 हजार मामले

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. जहां कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से यहां लगातार रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार पार गया गया है. वहीं अकेले मुंबई में ही 51 हजार से ज्यादा कोरोना केस हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं, वहीं करीब 100 लोगों की रोजाना मौत भी हो रही है. मंगलवार को राज्य में कुल 2259 कोरोना मामले सामने आए. जबकि एक ही दिन में 120 लोगों की मौत हुई.

जिसके बाद महाराष्ट्र में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 90787 हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 3289 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है.

खुले दफ्तर तो लग गया जाम

बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. राज्य में 10 फीसदी स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई. जिसके बाद सोमवार को बड़ी संख्या में एक साथ गाड़ियां सड़कों पर आने से लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. वहीं बस स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. भायंदर, विरार, भांडुप जैसे इलाकों में 2 किलोमीटर तक बस में चढ़ने के लिए लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×