भारत में कोरोना वायरस के डेली केसों की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. 25 मार्च को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक फिर रिकॉर्ड 35,952 नए केस सामने आए हैं. वहीं गुजरात राज्य में भी पिछले 24 घंटे में 1,961 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं देश की फाइनेंशियल राजधानी मुंबई में 5,185 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.
महाराष्ट्र
राज्य में एक फिर पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 35,952 नए केस सामने आए हैं, वहीं 111 लोगों की मौत हुई है . अब महाराष्ट्र में कुल केस 26,00,833 हो गए हैं. अब तक राज्य में 22,83,037 रिकवरी हो चुकी हैं. कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में 53,795 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं अभी 2,62,685 एक्टिव केस हैं.
गुजरात
गुजरात राज्य में भी पिछले 24 घंटे में 1,961 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य में 7 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में 4,473 लोग मर चुके हैं.
'महाराष्ट्र की हालत चिंताजनक'
केंद्र सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है, उसमें नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा था कि- 'हम महाराष्ट्र के हालातों को लेकर चिंतित हैं. ये बहुत ही गंभीर मामला है. इसके दो संदेश हैं- पहला कि वायरस को हल्के में ना लें, दूसरा- सभी नियमों का अच्छे से पालन करें.'
इसी साल मार्च की शुरुआत में महाराष्ट्र में करीब 5-6 हजार डेली कोरोना केस आ रहे थे, जो कि अब 21 मार्च को बढ़कर 30 हजार के पार पहुंच गए थे. राज्य में डबलिंग रेट कम हो रहा है, फेटेलिटी रेट बढ़ रहा है और स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की गंभीरता को आप ऐसे समझ सकते हैं कि जिस रफ्तार से राज्य में केस बढ़ रहे हैं अगर इसी रफ्तार से केस बढ़ते रहे तो 70 दिन में केस करीब दोगुने हो जाएंगे. इसे डबलिंग रेट कहते हैं. वहीं पूरे देश का डबलिंग रेट 232 दिन है. वहीं 10 मार्च को भारत का डबलिंग रेट 441 दिन था और महाराष्ट्र का 147 दिन था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि खासतौर पर महाराष्ट्र में कितनी तेजी से कोरोना वायरस केस बढ़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)