महाराष्ट्र में विरार के पास से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. लॉकडॉउन की वजह से पैदल घर लौट रहे प्रवासी मजदूर एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए. इसमें चार मजदूरों की जान चली गई. वहीं दो घायल हो गए. यह मजदूर अपने घर गुजरात जा रहे थे.
हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर गुजरात स्थित अपने घर पैदल लौट रहे थे. इस दौरान एक टेंपों मजदूरों के समूह पर चढ़ गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां पुलिस भी मौजूद है.
बड़ी संख्या में घर लौटने को मजबूर मजदूर
बता दें लॉकडॉउन के बाद से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल रहे हैं. दिल्ली से सैंकड़ों किलोमीटर दूर स्थित अपने घर को पहुंचने के लिए कई मजदूर रिक्शा, पैदल या साइकिल से घर जा रहे हैं. इस दौरान इन्हें खाने-पीने की दिक्कतें भी आ रही हैं.
मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को इन्हें जरूरी सामान मुहैया कराने का आदेश दिया है. प्रशासन ने लोगों से घर न लौटने की भी अपील की है. प्रशासन ने वायदा किया है कि जरूरी सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी.
देश के तमाम हिस्सों से मजदूरों के इस तरह के पलायन की खबरें आ रही हैं. बता दें प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच 22 तारीख को जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को दिए संबोधन में रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा की थी.
पढ़ें ये भी: कोरोनावायरस लॉकडाउन: RBI के ऐलान सही, लेकिन इतना काफी नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)