ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री महेश शर्मा की सोसाइटी सील, नोएडा सेक्टर 15A में कोरोना केस

महेश शर्मा नोएडा नोएडा सेक्टर 15 A में रहते जहां, कोरोना पॉजिटिव केस मिला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा में 3 कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला नोएडा सेक्टर 15A का है, जहां केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा रहते हैं. ये मामला सामने आने के बाद सेक्टर 15A को प्रोटोकॉल के तहत सील कर दिया गया है. डिप्टी कलेक्टर राजीव राय के मुताबिक 3 मई तक यहां न किसी को बाहर जाने की इजाजत मिलेगी, न किसी को अंदर जाने दिया जाएगा. इन तीन नए मामलों के मिलने के साथ ही अब नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 95 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 मई तक आने-जाने की मनाही

गौतमबुद्ध नगर जिला सर्विलांस अफसर सुनील दोहारे के मुताबिक सेक्टर 15 A में एक 70 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलाववा ग्रेटर नोएडा में एक 39 साल का शख्स और 35 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फिलहाल 1,119 लोगों को सर्विलांस में रखा गया है और 500 लोगों को क्वॉरन्टीन किया गया है.

नोएडा में हेल्थ कर्मचारियों ने सवा चार लाख घरों का दौरा किया है और करीब 12 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है. यहां कुल 1,045 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है. इन सभी को निगरानी में रखा गया है.

यूपी में शनिवार तक 974 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. नोएडा में जिन इलाकों को सील किया गया है वहां के लोग  इमरजेंसी में हेल्थ डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं...नंबर हैं 8076623612 और 6396776904.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×