ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:सैनिटाइजर इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें डॉक्टर की ये सलाह

पिछले कुछ वक्त में एल्कोहॉल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पिछले कुछ वक्त में एल्कोहॉल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ा है. इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि हरियाणा में एक शख्स रसोई में घरेलू सामानों को सैनिटाइजर से साफ करने के दौरान गलती से आग के संपर्क में आ गया और 35 फीसदी झुलस गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेवाड़ी के इस 44 वर्षीय शख्स को इस घटना के बाद रविवार रात दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल लाया गया था.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘व्यक्ति घर पर था और चाबी और मोबाइल फोन जैसे अपने घरेलू सामानों को साफ कर रहा था उसी दौरान उसकी पत्नी भी वहां खाना बना रही थी. अचानक व्यक्ति के कुर्ते पर थोड़ा सैनिटाइजर गिर गया जिससे खाना पकाने वाली गैस से उसमें आग लग गई.’’

डॉक्टर बोले- सैनिटाइजर जरूरी, लेकिन सावधानी से करें इस्तेमाल

मरीज का चेहरा, गर्दन, छाती, पेट और दोनों हाथ झुलस गए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति का इलाज प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग में किया जा रहा है और उसकी हालत ‘‘स्थिर’’ है.

प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष महेश मंगल के मुताबिक, ‘‘हैंड सैनिटाइजर अत्यंत जरूरी है, लेकिन हम सलाह देते हैं कि एल्कोहॉल-आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस उत्पाद में इथाइल एल्कोहॉल की काफी ज्यादा मात्रा होती है. कुछ मामलों में यह 62 फीसदी तक होती है. इससे सैनिटाइजर अत्यधिक ज्वलनशील बन जाता है. ’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×