मध्य प्रदेश के मंदसौर में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले दरिंदे बच्ची को चॉकलेट का लालच देते हुए बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. वारदात से पहले आरोपियों ने कई दिनों तक स्कूल आने-जाने वाले बच्चों पर नजर रखी थी.
दिल दहला देने वाले इस वारदात के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना से जुड़ी जो बातें सामने आ रही हैं, उससे पता चलता है कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.
लालच देकर बच्ची को बनाया शिकार
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक, दोनों आरोपी इरफान और आसिफ ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी और पिछले कुछ दिनों तक स्कूल के बच्चों पर नजर रखी थी. एक जांच अधिकारी के मुताबिक, 27 जून को शाम करीब 5 बजे आसिफ स्कूल के गेट के पास पहुंचा और मासूम बच्ची पर नजर रखने लगा. उसने बच्ची के पास पहुंचकर उसे चॉकलेट दिया और कहा कि अगर वो उसके साथ चलेगी, तो उसे और ज्यादा चॉकलेट मिलेगा.
आसिफ के बहलाने-फुसलाने पर बच्ची उसके साथ चल दी. इसके बाद रास्ते में इरफान भी उसके साथ मिल गया. वे दोनों बच्ची को एक सुनसान जगह पर ले गए और करीब दो घंटे तक उसके साथ गैंगरेप किया.
मंदसौर पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने गैंगरेप के बाद काफी देर तक आस-पास मौजूद उन चीजों की तलाश की, जिससे उसके नाजुक अंगों को नुकसान पहुंचाया जा सके. बच्ची से बर्बरता करने के बाद उन्होंने उसका गला काट दिया, और फरार हो गए. बच्ची रातभर जिंदा रही और सुबह करीब 10 बजे उस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी.
शराब के लती हैं दोनों आरोपी
एक जांच अधिकारी ने बताया कि आसिफ और इरफान, दोनों को शराब पीने की लत है. दोनों साथ में शराब पीते हैं और अक्सर नशे की हालत में स्थानीय पार्क में महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं.
गैंगरेप को अंजाम देने और बच्ची का गला काटने के बाद भी वे लोग शराब पी रहे थे. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने जान-बूझकर उस बच्ची को चुना, जो कम उम्र की हो और रेप का विरोध न कर सके.
मंदसौर के एसपी मनोज सिंह के मुताबिक, जांच के दौरान इरफान ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी. इसके बाद आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा है कि सबूतों को इकट्ठा करने के लिए 15 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है और जल्द से जल्द मामले की चार्जशीट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें - MP: रेप पीड़ित के परिवार से थैंक्स कहलवाने वाले MLA ने मांगी माफी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)