ADVERTISEMENTREMOVE AD

दशरथ के महल में हजार कमरे थे,कैसे पता राम किसमें पैदा हुए- अय्यर

अय्यर के बयानों की वजह से ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अय्यर ने इस बार राम जन्मभूमि को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' में मणिशंकर अय्यर ने पूछा है कि राम कौन सी जगह पैदा हुए ये किसे पता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिशंकर अय्यर ने कहा,

हम कहते हैं अगर आप चाहते हैं तो अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनाइए. लेकिन आप यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे. मंदिर वहीं बनाने का क्या मतलब है. दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे. कहा जाता है कि उनके महल में 10 हजार कमरे थे. कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था? इसलिए यह कहना क्योंकि हम सोचते हैं कि हमारे भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है. क्योंकि यहां एक मस्जिद है, पहले इसे हम तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे. क्या एक हिंदुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत चीज है.

बता दें कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था. जिससे कांग्रेस पार्टी को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस पार्टी ने भी आलोचना से सबक लेते हुए अय्यर को निलंबित कर दिया था. हालांकि बाद में पार्टी ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस ले लिया था.

पहले भी रहा है विवादों से रिश्ता

मणिशंकर अय्यर अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं.साल 2014 चुनाव से पहले अय्यर ने ही सबसे नरेंद्र मोदी के लिये 'चायवाला' शब्द का इस्तेमाल किया था और उनके इस बयान का बीजेपी ने पूरे चुनाव में खूब भुनाया था.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी मेरी बात को तोड़ मरोड़ देते हैं: मणिशंकर अय्यर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×