दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है. आप तोड़कर बीजेपी में आ जाओ. सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा बीजेपी को जवाब. मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो."
सिसोदिया की विदेश यात्रा पर है प्रतिबंध
रविवार, 21 अगस्त को मनीष सिसोदिया और 12 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा शराब नीति के उल्लंघन केस पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें विदेश यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है. सीबीआई ने शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुक्रवार, 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी. CBI की एफआईआर में नामित 15 आरोपियों की सूची में सिसोदिया पहले नंबर पर हैं.
लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए तीखा हमला किया.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
इससे पहले शनिवार, 20 अगस्त को सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra) पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि
2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा. उन्होंने कहा था कि शराब नीति या कथित भ्रष्टाचार बीजेपी का एजेंडा नहीं है, उनका एजेंडा केजरीवाल को ब्लॉक करना है.
उन्होंने आगे कहा था कि पीएम मोदी, जिनके पास राष्ट्रीय जनादेश है, विपक्ष के खिलाफ 'साजिश' करना शोभा नहीं देता. मैं कुछ दिनों में गिरफ्तार हो सकता हूं लेकिन केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की 'प्रतिशोध की राजनीति' से कुछ नहीं निकलेगा.
"अगला चुनाव मोदी Vs केजरीवाल"
शुक्रवार, 19 अगस्त को सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी जाने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि घर पर रेड मारी गई है और 2-4 दिन में गिरफ्तार भी कर लेंगे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि अगला चुनाव मोदी Vs केजरीवाल होकर ही रहेगा.
इनकी परेशानी घोटाला नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल पूरे देश में ईमानदार नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं, उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. ये लोग अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रच रहे हैं.मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)