प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित कर रहे हैं. 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा के बाद यह पहला कार्यक्रम है. इसमें प्रधानमंत्री कोरोना वायरस और इसके संक्रमण पर बात कर रहे हैं.
बता दें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 979 पहुंच चुकी है. इनमें से 25 की मौत हो चुकी है. 86 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पूरे देश में फिलहाल 867 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें ये भी: COVID-19: पहली मरीज की पहचान सामने आई,बोली-इसे रोक सकते थे
कोई गरीब, कहीं भूखा नजर आता है, तो उसकी मदद करें: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से गरीबों की मदद करने के लिए कहा. पीएम ने कहा, ‘कोरोना को रोकने के लिए भारत के प्रयास अभूतपूर्व हैं. सबका संयम ही हमें इस मुश्किल से मुक्ति दिलाएगा. लोग पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई गरीब भूखा तो नहीं है. अपनी जरूरतों से पहले, उनकी जरूरतें पूरी की जाएं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्वारंटाइन या संक्रमित लोगों से बुरा व्यवहार न करें- पीएम मोदी
‘कुछ लोग क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. यह लोग संभावित संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. इसलिए वे ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. उनसे सहानुभूति के साथ पेश आना चाहिए.’ इसी बात के साथ पीएम ने कहा कि ‘सोशल डिस्टेंस बढ़ाइए, इमोशनल डिस्टेंस घटाएं.’प्रधानमंत्री मोदी
बैंकों और ई कॉमर्स के लोग भी जनसेवा में जुुड़े हुए हैं- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने डिजिटल काम करने वाले और ई-कॉमर्स और बैंकिंग से जुड़े लोगों की जनसेवा के लिए तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों की वजह से आम जनजीवन सुचारू चल रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया नर्सों का अभिवादन
पूरा विश्व इस साल को इंटरनेशनल नर्स और मिडवाइफ के तौर पर मना रहा है. इसका संबंध फ्लोरेंस नाइटेंगल से है, जिन्होंने नर्सिंग को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. कोरोना पूरे नर्सिंग समुदाय के लिए परीक्षा की घड़ी है. मैं तमाम नर्सों को अभिवादन करता हूं. आपके चलते ही हम यह लड़ाई लड़ पा रहे हैं. ऐसे साथियों के लिए 50 लाख रुपये तक के बीमा की घोषणा सरकार ने की है.प्रधानमंत्री मोदी