ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: पहली मरीज की पहचान सामने आई,बोली-इसे रोक सकते थे

वेई जो कोरोनावायरस की पहली मरीज थी वह जनवरी में पूरी तरह से ठीक हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के वुहान शहर से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है. लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है. अब तक इस बीमारी की दवा भी नहीं बनाई जा सकी है. वहीं वुहान शहर में कोरोनावायरस की पहली मरीज की पहचान सामने आई है. उसका कहना है कि अगर इसकी जांच जल्दी की जाती तो इसे रोका जा सकता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के वुहान शहर में सी फूड बेचनेवाली 57 साल की एक महिला की पहचान कोरोनावायरस के पहले मरीज के तौर पर की गई है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पहचान वेइ गुइकियन के रूप में की गई है.

वेई जो कोरोनावायरस की पहली मरीज थी, जनवरी में पूरी तरह से ठीक हो गई. उसका मानना है कि चीनी सरकार अगर जल्द कार्रवाई करती और इसकी जांच करती तो इसे फैलने से रोका जा सकता था.

वेई को दिसंबर में आया था बुखार

द पेपर के मुताबिक, वेई को दिसंबर में सी फूड बेचने के दौरान बुखार आया था तो उसे लगा था कि ये एक सामान्य फ्लू है. वेई ने स्थानीय क्लीनिक में दवा लेने चली गई. वहां उसे एक इंजेक्शन दिया गया. हालांकि, इंजेक्शन से उसे कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो उसने बड़े अस्पताल में इलाज कराया. इस दौरान वह सी फूड बाजार में सामान बेचती रही, जिससे उसके संपर्क में कई लोग आए थे.

वेई की हालत बिगड़ रही थी तब वह इलाज के लिए एलेवेंथ अस्पताल पहुंची. वहां भी डॉक्टर नहीं पता कर सके कि उसके साथ क्या हो रहा है. इसके बाद वह वुहान यूनियन हॉस्पिटल पहुंची. वहां उसे पता चला कि उसे जो परेशानी हो रही है, उससे जुड़ी कई मरीज यहां आ चुके हैं.

कोरोनावायरस पर द पेपर की रिपोर्ट

इस तरह के खबरों के बाद 'द पेपर' ने एक लेख प्रकाशित किया , जिसमें कोरोनावायरस की आशंका जताई. लेख में कहा गया कुछ लोगों में स्पष्ट रूप से कोरोनावायरस की संभावना दिख रही है. जो लोगों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य नीतियों को तैयार करने के लिए ज्यादा शोध की आवश्यकता है.

'द पेपर' ने प्रोफेसर एडवर्ड होम्स, स्कूल ऑफ लाइफ एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और शंघाई पब्लिक हेल्थ क्लिनिकल सेंटर, प्रोफेसर झांग यॉन्जेन, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, फुदान यूनिवर्सिटी के किए गए एक समीक्षा अध्ययन के निष्कर्षों का हवाला दिया.

इन खबरों के बाद कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए चीनी सरकार ने वुहान बाजार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया .

इस दौरान कोरोनावायरस की पहली मरीज वेई का इलाज जारी रहा. वह जनवरी में स्वस्थ हो गई. हालांकि वुहान म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन ने कहा कि वेई उन 27 मरीजों में से एक थी जो सी फूड बाजार से आई थी और कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आई थी. इसके साथ 24 लोग ऐसे थे जो सी फूड मार्केट से नहीं जुड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×