क्या आप 18 से 24 साल के बीच की उम्र की किसी ऐसी युवा महिला को जानते हैं जो 2019 के लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डालने जा रही हो? क्या उसने लीक से हटकर कोई काम किया है? हमें बताएं! द क्विंट के 'मी, द चेंज' कैंपेन के तहत हम तलाश रहे हैं बेबाक, युवा कामयाब महिलाओं को जो अपने दम पर लिख रही हैं बदलाव की एक नई इबारत.
सुस्रीता सुमंत्रे एक आर्टिस्ट हैं, लेकिन उनमें कुछ ऐसी बात है जो उन्हें बाकी आर्टिस्ट से अलग बनाती है. उनकी कला, खासकर माइक्रो आर्ट का मकसद ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को बचाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. भुवनेश्वर की ये कलाकार अपने पैटर्न और डिजाइन के जरिए ओडिशा के अलग-अलग जगहों को दे रही है एक नई पहचान.
सुस्रीता के नायाब आर्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए वीडियो देखें!
द क्विंट के, 'मी, द चेंज ’कैंपेन को मिला है सुस्रीता का साथ. हमें तलाश है उनके जैसी और भी टैलेंटेड लड़कियों की जो अपनी अलग पहचान को मजबूत करने में जुटी हैं.
अपने राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुस्रीता की इस कलात्मक कोशिश ने आपको प्रभावित किया? क्या आप भी उनके जैसी किसी कामयाब महिला को जानते हैं? अगर हां, तो उन्हें, ‘मी, द चेंज’ के लिए नाॅमिनेट करें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)