अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने जेल में बंद श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के लिए आवाज उठाई है. नवदीप को सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. वे 20 से भी ज्यादा दिनों से जेल में बंद हैं.
मीना ने हाल में किसान आंदोलन का समर्थन किया था, जिसके बाद कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने उनका विरोध किया था. मीना ने ऐसी ही एक भीड़ द्वारा उनकी फोटो जलाए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "अगर हम भारत में रहते होते, तो पता नहीं यह लोग क्या करते."
मीना ने ट्विटर पर लिखा,
यह देखना बेहद अजीब है कि एक कट्टरपंथी भीड़ आपकी फोटोग्राफ जला रही है. सोचिए अगर हम भारत में रह रहे होते, तो यह लोग क्या करते. मैं बताती हूं- 23 साल की श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर को गिरफ्तार किया गया, उन्हें पुलिस कस्टडी में उत्पीड़ित किया गया और उनपर यौन हमले किए गए. उन्हें बिना बेल दिए 20 दिन से ज्यादा वक्त से हिरासत में रखा गया है.मीना हैरिस
मीना हैरिस ने आगे कहा,
यह सिर्फ कृषि नीतियों के बारे में नहीं है. यह मुखर धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के बारे में है. यह पुलिस हिंसा, मिलिटेंट नेशनलिज्म और श्रम अधिकारों पर हमले के बारे में है. मुझसे यह मत कहिए कि मैं आपके मामलों से अलग रहूं. यह सब हमारे मुद्दे हैं: मीना हैरिस
बता दें दिल्ली की सीमाओं पर 2 महीने से ज्यादा वक्त से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे हैं. किसानों की मांग है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था कमजोर होगी और बड़े किसानों के बजाए बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ मिलेगा. किसान MSP व्यवस्था को कानूनी दर्जा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)