ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरहान वानी की पहली बरसी, मीरवाइज नजरबंद, यासीन मलिक हिरासत में

सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज को नजरबंद किया है वहीं JKLF के सरगना रहे यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बुरहान वानी मारा गया था. आज उसकी पहली बरसी है. इस मौके पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सरकार ने कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया है.

अलगाववादी नेता नजरबंद

पुलिस को शक था कि बुरहान की बरसी के मौके पर अलगाववादी नेता हंगामा मचा सकते हैं. इसके चलते हुर्रियत नेता मीरवाइज, सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद कर दिया गया है. वहीं जेकेएलएफ के पूर्व कमांडर यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया है.

त्राल में कर्फ्यू, अमरनाथ यात्रा रोकी

साथ ही बुरहान के गृहनगर त्राल में कर्फ्यू लगया गया है. वहीं अमरनाथ यात्रा को भी एक दिन के लिए बंद किया गया है. राज्य सरकार ने भी 6 जुलाई से स्कूल कों 10 दिन की छुट्टी करने का आदेश दिया है.

श्रीनगर, बारामूला, सोपोर, अनंतनाग और बुरहान के गृहजिले पुलवामा के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. अहतियातन पुलवामा की ओर जाने वाली सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

बांदीपुरा में हुआ आतंकी हमला

रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे बांदीपुरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. फिलहाल दोनों जवानों की हालत स्थिर है.

पढ़ें पूरी खबर: बुरहान वानी की बरसी पर बांदीपुरा में आतंकी हमला, 2 जवान घायल

पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षाबलों ने हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी को मार गिराया था. इसके बाद घाटी में बढ़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. कई महिनों तक कश्मीर के हालात अस्थिर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×