ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा के बयान पर अब पार्टी में भी फूट, 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे को लेकर दिया था विवादित बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर बवाल जारी है. लेकिन इस बयान को लेकर अब पार्टी में भी फूट पड़ती नजर आ रही है. पार्टी के तीन नेताओं ने महबूबा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पीडीपी नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं ने लिखी महबूबा को चिट्ठी

महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर तीनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को एक चिट्ठी लिखी है.

जिसमें कहा गया है कि उन्हें महबूबा के कुछ बयान और काम करने के तरीके से ऐतराज है. खासतौर पर वो काम जो देशभक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.

क्या था महबूबा का बयान?

अब पहले आपको बताते हैं कि महबूबा मुफ्ती ने आखिर ऐसा क्या कहा था. दरअसल करीब एक साल से ज्यादा वक्त से हाउस अरेस्ट में रहीं महबूबा मुफ्ती ने रिहा होने के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि वो तिरंगा तभी उठाएंगीं जब जम्मू-कश्मीर का झंडा फहराने की इजाजत होगी. महबूबा ने कहा था,

“मेरा झंडा ये है. जब ये वापस आएगा, तभी हम तिरंगा उठाएंगे. जब तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता, हम कोई और झंडा भी नहीं उठाएंगे. इस झंडे ने तिरंगे के साथ हमारे रिश्ते को जोड़ा था.”

महबूबा के बयान पर बवाल

महबूबा मुफ्ती के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना तय था और ऐसा ही हुआ. इस बयान के खिलाफ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जमकर सवाल उठाए और महबूबा की निंदा की. इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने श्रीनगर में तिरंगा मार्च भी निकाला. जिसके बाद कई बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए. वहीं कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी महबूबा मुफ्ती के इस बयान की आलोचना की. केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अब दो निशान दो प्रधान नहीं होंगे. अब हर जगह तिरंगा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×