भारतीय फाइटर जेट मिग-29 के क्रैश के 11 दिन बाद आखिरकार लापता पायलट का शव बरामद कर लिया गया है. भारतीय नेवी ने गोवा कोस्ट से एक शव बरामद किया, जो दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिला. अधिकारियों का कहना है कि ये शव पछले 11 दिन से लापता पायलट निशांत सिंह का है. हालांकि पूरी पुष्टि के लिए बॉडी के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं.
आईएनएस विक्रमादित्य से भरी थी उड़ान
27 नवंबर को मिग-29के ने गोवा तट से दूर विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी. जिसके कुछ ही देर बाद फाइटर जेट क्रैश हो गया. लेकिन क्रैश से ठीक पहले दोनों पायलटों ने इजेक्ट कर लिया. इस दुर्घटना के बाद एक पायलट को खोज निकाला गया और वो जिंदा बच गया. लेकिन दूसरा पायलट लापता था. जिसकी पिछले 11 दिनों से तलाश जारी थी.
हाल ही में भारतीय नौसेना ने बताया था कि 9 युद्धपोत, 14 विमान और भारतीय नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर विमान को लापता पायलट का पता लगाने के लिए तैनात किया गया है. नौसेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिग-29 का मलबा भी मिला था. जिसमें लैंडिंग गियर, टर्बो चार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग शामिल था.
भारतीय नौसेना आसपास के गांवों में रहने वाले मछुआरों से भी पायलट को खोजने में मदद ले रही थी. जिसके बाद अब आखिरकार शव बरामद किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)