ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-UP सीमा पर जमा प्रवासी मजदूरों की भीड़, पैदल एंट्री नहीं

गाजीपुर में भारी संख्या में दिखे घर लौट रहे प्रवासी कामगार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर गाजीपुर में 17 मई की सुबह भारी संख्या में प्रवासी कामगारों की भीड़ देखी गई. कोरोना लॉकडाउन के बीच ये कामगार अपने घर लौटना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, इन कामगारों से बसों या ट्रेन के जरिए घर लौटने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रचंड त्यागी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘’यहां दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर गाजीपुर में भारी भीड़ है. हम उनसे ट्रेन या बस लेने के लिए कह रहे हैं. राज्य में बिना वेलिड पास के कोई भी प्रवेश की अनुमति नहीं है.’’ 

औरेया सड़क हादसे के बाद 16 मई को उत्तर प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) पीवी रामशास्त्री ने सभी जिलाधिकारियों को उन प्रवासी कामगारों के लिए बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए, जो पैदल चलते हुए अपने घरों को लौटते देखे जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मई को निर्देश दिए कि राज्य के सीमा क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार पैदल, अवैध या असुरक्षित वाहन से न आ पाए. उन्होंने कहा कि पुलिस पैदल चलने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें रोके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×