दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में हुई मुठभेड़ों में 12 आतंकवादी मारे गए. रविवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गए.
11 आतंकवादियों में से 10 शोपियां जिले में हुई 2 मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि 1 आतंकवादी अनंतनाग जिले में मारा गया. मुठभेड़ों में 4 आम नागरिक भी मारे गये.
नागरिकों का विरोध प्रदर्शन
आतंकवादियों के मारे जाने की खबर इलाके में फैलने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. नागरिकों और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष हुआ जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि कुलगाम जिले के गोपालपोरा का रहने वाला युवक जुबैर अहमद शोपियां के काचदूरा गांव में संघर्ष में घायल हो गया, जहां 3 आतंकवादी मारे गए थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. शोपियां जिला अस्पताल के डाॅक्टर्स ने कहा कि यहां भर्ती 9 घायलों को स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर भेजा गया है.
द्रागढ़, सुगन और अन्य जगहों पर झड़पें शुरू हो गई हैं, और श्रीनगर में भी युवाओं ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की है.
अनंतनाग में एक, शोपियां में 10 आतंकी को मार गिराया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पेठ दियालगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.
कयास लगाया जा रहा था कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कमांडरों में लश्कर कमांडर नावीद जाट उर्फ अबू हुनजुल्ला भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि मारे गए अधिकांश आतंकवादियों की पहचान होनी अभी बाकी है.
पाकिस्तान का रहने वाला जाट 6 फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से अन्य आतंकवादियों की मदद से फरार हो गया था.
घाटी में बंद का आह्वान
प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है. घाटी के बारामूला और जम्मू इलाके के बनिहाल कस्बे के बीच रेल सर्विस दिनभर के लिए रोक दी गई है.
अलगाववादियों ने नागरिक की हत्या के खिलाफ रविवार और सोमवार को घाटी में बंद का आह्वान कर रखा है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है.
(-इनपुट IANS, भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)