ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने हासिल की UPSC में 93वीं रैंक

इस परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग करती हैं और मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश को इस साल भी अपने 829 आईएएस/आईपीएस/आईएफएस ऑफिसर मिल गए हैं. इन चयनित युवाओं में से कई छात्र तैयारी करने वाले हैं तो कुछ अलग-अलग फील्ड के माहिर लोग हैं. हरियाणा के प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है, वो आईआरएस ऑफिस हैं और इस परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग करती हैं और मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेमिना मिस इंडिया 2016 फाइनलिस्ट ऐश्वर्या, कैंपस प्रिसेज दिल्ली 2016 और फ्रेशफेस विनर दिल्ली 2015 का भी खिताब जीत चुकी हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या की मां ने ऐश्वर्या रॉय के नाम पर उनका नाम रखा था. सिविल सर्विसेज में जाना ऐश्वर्या का सपना रहा है. इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

यूपी कैडर की मशहूर आईएएस ऑफिसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐश्वर्या की ये उपलब्धि लाखों लोगों के लिए मिसाल है.

खुद पर भरोसा रखना जरूरी है : प्रदीप सिंह

बता दें कि UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले प्रदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. IRS ऑफिसर प्रदीप सिंह फिलहाल, नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स फरीदाबाद में प्रोबेशन पर हैं. अपने पिता को प्रेरणा बताने वाले प्रदीप का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करेंगे.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रदीप यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं से कहते हैं कि खुद पर भरोसा रखना जरूरी है. साथ ही वो कारण याद रखना जिसकी वजह से तैयारी शुरू की थी जरूरी है, क्योंकि जब भी आपको ऐसा लगे कि आपसे नहीं हो पाएगा तो वो कारण याद कर लें.

इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज में सेवाएं दे रहे 29 साल के प्रदीप सिंह ने UPSC के नए चुके 829 कैंडिडेट्स में पहले नंबर पर जगह बनाई है. उनका कहना है कि 'ये एक सपने के पूरे होने जैसा है. मैं हमेशा से IAS अफसर बनना चाहता था. मैं समाज के पिछड़े तबके के साथ काम करना चाहता हूं.'

प्रदीप कहते हैं कि उनका जोर शिक्षा और कृषि को बेहतर करने पर होगा. वो अब देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का हिस्सा होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×