दुनिया का सबसे बड़ा ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट, मिस इंटरनेशनल क्वीन 2020 का थाईलैंड में आयोजन हो रहा है. दुनिया भर के 21 देश इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं. कर्नाटक की रहने वाली नीतू आरएस इसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. पिछले साल नीतू ने मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का खिताब जीता था और अब वो इंडिया को इंटरनेशनल क्वीन 2020 में रिप्रजेंट कर रही हैं.
थाईलैंड के पटाया सिटी में हो रहा है आयोजन
मिस इंटरनेशनल क्वीन 2020, का आयोजन थाईलैंड के पटाया सिटी में किया जा रहा . इस कॉन्टेस्ट का उद्देश्य समाज में ट्रांसजेंडर को समानता और स्वीकृति प्रदान करना है.
“नीतू का मिस इंटरनेशनल क्वीन 2020, में हिस्सा लेना ट्रांस महिलाओं के लिए एक सपने जैसा है. हमारे समाज में, ट्रांस महिलाओं को बहुत अपमान सहना पड़ता है, उन्हें जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. यह मंच उन्हें अपनी पहचान को दुनिया के सामने रखने में मदद करेगा. ये उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगा और हमारे देश में ट्रांसजेंडर राइट के अभियान को और मजबूत करेगा. “रीना राय, दीपा अर्द्धनारीश्वर सशक्तिकरण फाउंडेशन की संस्थापक
कर्नाटक के एक छोटे से गांव में लड़के के रूप में जन्म लेने से लेकर इंडिया को इंटरनेशनल क्वीन 2020 में रिप्रजेंट करने तक नीतू की कहानी काफी दिलचस्प रही है. नीतू का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ, उनके जीवन में सब कुछ सामान्य चल रहा था मगर फिर उन्हें पता चला की वो एक ट्रांस वीमेन हैं. जिसके बाद उन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया और तब से वो लगातार ट्रांस विमेन के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)