ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश : मोर चोरी के आरोप में शख्स की पीट-पीट कर हत्या

मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग, नीमच में भीड़ ने कानून हाथ में लिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भीड़ की ओर से लिचिंग के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं. शुक्रवार को बिहार के सारण में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश के नीमच में मोर चुराने के आरोप में लोगों ने एक शख्स को मार डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या के दौरान वीडियो बनाते रहे लोग

नीमच जिले के मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना के तहत गांव लसूड़िया आतरी गांव में भीड़ ने मोर चोरी के आरोप में एक शख्स की पिटाई की. ग्रामीणों का कहना है कि चार लोग मोर चुराने आए थे. शोर मचा तो इनमें से तीन भागने में कामयाब रहे. लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पीटने लगे. बुरी तरह पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई. लोग इसका वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई उसे अस्पताल नहीं ले गया. पुलिस ने इस मामले को हिरासत में लिया है.

बिहार में भी मॉब लिचिंग, तीन लोगों को मार डाला

शुक्रवार को बिहार में सारण में भी भीड़ ने मवेशी चीरो के आरोप में पीट-पीट कर तीन लोगों को मार डाला. गांव में सुबह मवेशी चोरी की खबर फैली. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ा और बिना किसी पूछताछ के पीटना शुरू कर दिया. गांव वाले तब तक उन्हें बेरहमी से पीटते रहे, जब तक उनकी जान नहीं चली गई. पुलिस के मौके पर पुहंचने से पहले ही स्थानीय लोग तीनों को मौत के घाट उतार चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को कुछ फोटोज और वीडियो मिले हैं, जिनके सहारे आरोपियों का पता लगाने की कोशिश हो रही है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×