ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत नेपाल, पाकिस्तान से भी पीछे

श्रीलंका में काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड देखने को मिली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सितंबर महीने में एक बार फिर भारत में मोबाइल इंटरनेट स्पीड (Mobile Internet Speed) गिरी है. ऊकला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड ईराक, पाकिस्तान और नेपाल से भी खराब है. हालांकि ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग ठीक-ठाक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत नेपाल, पाकिस्तान से भी पीछे

ऊकला के मुताबिक सितंबर महीने के मोबाइल इंटरनेट स्पीड इंडेक्स के मुताबिक साऊथ कोरिया में सबसे अच्छी 121 MBPS की इंटरनेट स्पीड दर्ज की गई है. वहीं भारत 138 देशों की इस लिस्ट में 131वें नंबर पर है. भारत में इंटरनेट स्पीड सिर्फ 12.07 MBPS ही है. पिछले महीने में ही भारत रैंकिंग में दो पायदान और नीचे आ गया है.

भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान का भी 116वां रैंक है और वहां पर औसत इंटरनेट स्पीड 17.13 MBPS मिलती है. वहीं नेपाल का भी 117वां रैंक आया है. पाकिस्तान में 17.2 MBPS इंटरनेट स्पीड मिलती है.

दक्षिण एशायाई देशों की बात करें तो श्रीलंका में काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड देखने को मिली है. ऊकला के मुताबिक श्रीलंका में 19.95 MBPS इंटरनेट स्पीड अनुभव करने को मिलती है. इस लिस्ट में भारत से एक पायदान आगे है ईराक देश. ईराक में 12.24 MBPS इंटरनेट स्पीड है.

ब्रॉडबैंड स्पीड में हुआ इजाफा

हालांकि बीते महीने भारत में ब्रॉडबैंड स्पीड में इजाफा हुआ है. भारत सितंबर महीने में 70वें पायदान पर रहा है. वहीं ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर पहले पायदान पर है. सिंगापुर में ब्रॉडबैंड पर 226 MBPS की इंटरनेट स्पीड दर्ज की जाती है. राहत की बात ये है कि ब्रॉडबैंड के मामले में भारत की स्थिति नेपाल औ पाकिस्तान से अच्छी है.

ऊकला के मुताबिक मार्च महीने के बाद से भारत के मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 3% का सुधार देखने को मिला है और ब्रॉडबैंड की स्पीड में करीब 5% का उछाल देखने को मिला है. मार्च महीने में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से लॉकडाउन लगा था और डेटा खपत में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×