संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है. लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 सितंबर को सुबह नौ बजे निचले सदन की बैठक बुलाई है. राज्यसभा की बैठक भी उसी दिन अलग वक्त पर बुलाई जाएगी.
राज्यसभा सचिवालय ने बताया, ''राष्ट्रपति ने सोमवार, 14 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में राज्यसभा की बैठक बुलाई है. सत्र गुरुवार, 1 अक्टूबर, 2020 को समाप्त होने वाला है."
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राज्यसभा के डिप्टी चेयरपर्सन का चुनाव पहले दिन सदन के एजेंडे में होने की उम्मीद है. 14 सितंबर को जेडीयू सांसद हरिवंश के राज्यसभा के डिप्टी चेयरपर्सन पद के लिए फिर से चुने जाने की संभावना है.
COVID-19 दिशा-निर्देशों के तहत दोनों सदन की अलग-अलग बैठक करने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मॉनसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित करने की सिफारिश की थी. यहां बिना किसी छुट्टी या वीकेंड की छुट्टी के लगातार कुल 18 बैठकें होंगी.
कोराना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार आयोजित होने वाले सत्र के लिए कई तैयारियां पहली बार की जा रही हैं जैसे कि सभी सासंदों की जांच की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन में लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें अलग-अलग होंगी, जिससे सभी चैंबरों और गैलरी का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)