ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो देश जहां सबसे ज्यादा तोड़ा जाता है कानून, कौन से नंबर पर भारत?

वेनेजुएला में तोड़ा जाता है सबसे ज्यादा कानून

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हम अकसर अपने देश के बारे में कहते रहते हैं कि भारत में काफी अपराध है और बहुत कानून तोड़ा जा रहा है. इस पर लगाम नहीं लगाई जा रही है, लेकिन भारत के अलावा तमाम ऐसे देश हैं जो कानून तोड़ने के मामले में हमसे कहीं आगे हैं. कानून तोड़ने के मामले में सबसे ऊपर वेनेजुएला है. वहीं, डेनमार्क में सबसे कम लोग कानून तोड़ते हैं. लेकिन इन सबके बीच में भारत किस स्थान पर है? पता करने के लिए ग्राफिक्स देखिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेनेजुएला में तोड़ा जाता है सबसे ज्यादा कानून

एक स्टडी के मुताबिक, साल 2016 से 34% देश ऐसे हैं जहां कानून तोड़ने का मामला बढ़ा है, 20% ऐसे हैं जहां सुधार हुआ है और 37% ऐसे देश हैं जहां कोई बदलाव नहीं आया है.

वो देश जो जहां सबसे ज्यादा कानून तोड़ा जाता है- वेनेजुएला(113), कंबोडिया(112), अफगानिस्तान(111), मिस्र(110), कैमरून(109).

आइए आपको उन देशों के बारे में भी बताते हैं जो सबसे कम कानून तोड़ते हैं. डेनमार्क(1), नॉर्वे(2), फिनलैंड(3), स्वीडेन(4), नीदरलैंड(5), जर्मनी(6).

इन सबके बीच में भारत का स्थान 62 है. वहीं अमेरिका 19वें स्थान पर है. ये सारी जानकारी Statista, The World Justice Report में सामने आई है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×