ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: 40 यात्रियों के साथ नर्मदा नदी में गिरी बस, 13 शव मिले

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जानकारी लेते हुए तुरंत राहत के काम में तेजी लाने का आदेश दिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में एक भीषण हादसे 12 लोगों की मौत की खबर है और कई लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है. जिले के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर की ओर से महाराष्ट्र जा रही बस नर्मदा नदी में गिर गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 13 शव निकाले जा चुके हैं. बस में 40 लोग सवार थे. फिलहाल मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नदी का प्रवाह तेज होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. बताया गया है कि पुणे जा रही बस एक वाहन को ओवरटेक करते हुए नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जानकारी लेते हुए तुरंत राहत के काम में तेजी लाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री कमल पटेल खरगोन जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने शिंदे से कहा कि मध्यप्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगें.

मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं. दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ हैं.

राज्य के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में सवार 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×