मध्यप्रदेश (MadhyaPrdaesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) की एक पर्वतारोही भावना डेहरिया (Bhawna Dehria) ने ऐसा कारनामा किया है जिससे न सिर्फ राज्य का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ. भावना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराकर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इसके पहले भावना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर मध्यप्रदेश का नाम दुनिया भर में रोशन किया था.
भावना ने तिरंगा फहराने के लिए 15 अगस्त का विशेष दिन चुना. इस साल 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वां साल मनाया, इसी मौके पर भावना के इस कमाल ने सबका ध्यान उसकी ओर खींच लिया है.
इसके पहले भी दुनिया भर की चोटियों पर फहराया तिरंगा
पर्वतारोही भावना डेहरिया इसके पहले भी दुनिया भर की कई ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया था. 2019 में दीपावली के दिन अफ्रीका महाद्वीप का माउंट किलिमंजारो और होली के दिन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के माउंट कोजिअस्को के सबसे ऊंचे शिखर पर फतह हासिल करके भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.
भावना माउंट एवरेस्ट के शिखर पर फतेह हासिल करने वाली प्रदेश की चुनिंदा महिलाओं में से एक हैं. भावना का मकसद सातों महाद्वीपों पर फतेह हासिल करना है. भावना ने रूस के माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराकर अपनी 5वीं उपलब्धि हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)