मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की पिछली (शिवराज सिंह चौहान) सरकार पर किसानों के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह घोटाला 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले की जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
क्या बोले कमलनाथ?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-
आज मैं 2-3 लोगों से मिला. उनमें से किसी ने लोन नहीं लिया था, लेकिन उनके नाम पर लोन दर्ज कर दिए गए. इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी मिले, जिनका नाम गलत तरीके से उन लोगों में दिख रहा है, जिनका कर्ज माफ किया गया. यह बड़ा घोटाला है. इसके 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगेकमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
गोशालाओं को लेकर भी कमलनाथ ने पिछली बीजेपी सरकार को घेरा
कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात का बड़ा दुख है कि राज्य में पिछले 15 सालों में एक भी गोशाला नहीं बनवाई गई. उन्होंने राज्य की पिछली बीजेपी सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो बड़े गोरक्षक होने का दावा करते थे.
कमलनाथ ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में गोशालाएं बनवाने का वादा किया था और हम लोगों ने मंगलवार को फैसला लिया है कि गोशालाएं बनवाई जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)