उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए नेताओं का आना लगातार जारी है. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शुक्रवार को मेदांता पहुंचकर राम गोपाल यादव से मिलकर मुलायम सिंह का हाल जाना. इसके साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की.
मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बृजेश पाठक ने कहा कि नेता जी के परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश
मुलायम सिंह यादव की तबीयत पर अखिलेश यादव ने एसपी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हालत ठीक है.
मेदांता अस्पताल ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा उनका इलाज मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के ICU में किया जा रहा है
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर कार्यकर्ता परेशान हैं. उनके बारे में जानकारी लेने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचने लगे हैं. हालांकि, किसी भी बाहरी व्यक्ति का उनसे मिल पना संभव नहीं है. अस्पताल में भीड़ बढ़ने के कारण अब एसपी नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी नेताओं के लिए सख्त निर्देश जारी किया है.
रामगोपाल यादव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नेताजी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी ICU में जाने की इजाजत नहीं है. इसलिए अस्पताल ना आएं. इससे मरीजों और डाक्टरों को परेशानी होती है. जिन्हें मुलाकात करनी हो वह अखिलेश से सुबह 10 बजे से पहले मकान पर मिल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)