ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह यादव की तबीयत पर आया हेल्थ अपडेट, स्थिति नाजुक- CCU से ICU में शिफ्ट

Mulayam Singh Yadav का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायाम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के सेहत में सुधार होता नहीं दिख रहा है. वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 अक्टूबर को मेदांता की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि, मुलायम सिंह यादव अभी भी गंभीर हालात में हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. साथ ही वे एक स्पेशल टीम की देख रेख में हैं.

Mulayam Singh Yadav का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टर सुशीला कटारिया की देखरेख में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है. समाजवादी पार्टी ने 3 अक्टूबर को अपने एक ट्वीट में बताया कि, "आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की 'क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल न जाएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी."

मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या बताई गई है. इससे पहले 15 जून को लखनऊ के मेदांता में भर्ती किया गया था. जहां जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनसे मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. बघेल ने विधानसभा चुनाव में अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ा था. साथ ही कांग्रेसी नेता राज बब्बर भी मेदांता अस्पताल पहुंचे और मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मेदांता पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×