ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की कोर्ट ने इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के तलाक को दी मंजूरी

इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी पर चल रहा है हत्या का केस 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शीना बोरा मर्डर केस में जेल बंद दंपत्ति इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के तलाक पर मुंबई की एक कोर्ट मुहर लगा दी है. बता दें कि दोनों की शादी को 17 साल हो गए थे और कोर्ट ने दोनों की तलाक की अर्जी को जायज मानते हुए ये फैसला सुनाया है. इंद्राणी और पीटर मुखर्जी ने सितंबर 2018 में मुंबई के एक कोर्ट में तलाक के लिए अपील की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने बताया कि ‘‘दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी. इस केस में 1 साल लगे लेकिन दोनों ने सहयोग किया और इसलिए आज ये केस खत्म हो पाया है.’’

खबर हैं कि तलाक के केस के दौरान मुखर्जी दंपति के बीच संपत्तियों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई थी. इसमें स्पेन और लंदन में प्रॉपर्टी, बैंक में रखे पैसे और बाकी के निवेश भी शामिल हैं. इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की शादी साल 2002 में हुई थी. तलाक का नोटिस इंद्राणी ने ही भेजा और कहा था कि दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं बची है.

इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर ने किया था मर्डर का खुलासा

साल 2012 में इंद्राणी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी के साथ मिलकर पैसों के मामले में बेटी शीना बोरा का कत्ल किया था. शीना, इंद्राणी और संजीव खन्ना की बेटी थी. शीना बोरा की हत्या का मामला 2015 में खुला.

इंद्राणी मुखर्जी पुलिस की रडार में तब आईं जब उनके ड्राइवर श्यामवर राय को पुलिस ने पकड़ा था. ड्राइवर ने ही सारे मामले का खुलासा किया था. इसके बाद पुलिस ने संजीव खन्ना और इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस मर्डर में पीटर मुखर्जी भी शामिल हैं उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

साल 2015 से ही इंद्राणी और पीटर मुखर्जी जेल में हैं. इंद्राणी मुखर्जी के बायकला महिला जेल में बंद हैं और पीटर मुखर्जी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×