ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. कफील को क्लीन चिट नहीं,7 मामलों में चल रही जांच : यूपी सरकार

यूपी  सरकार ने कहा कि डॉ. कफील मीडिया में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी सरकार ने कहा है कि गोरखपुर में बीआरडी कॉलेज में तैनात डॉ. कफील को क्लीन चिट नहीं मिली है. उनके खिलाफ सात आरोपों में जांच चल रही है. डॉ. कफील पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का मामला चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सात मामलों में चल रही है जांच’

गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डॉ. कफील को राज्य सरकार की ओर से कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है. डॉ. कफील मेनस्ट्रीम और सोशल मीडिया पर जांच रिपोर्टों का मनमाना व्याख्या कर रहे हैं और भ्रामक खबरें प्रकाशित करा रहे हैं.

दुबे ने कहा कि बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए थे. उनके खिलाफ चार मामलों में डिपार्टमेंटल एक्शन की सिफारिश की गई थी. डॉ. कफील के खिलाफ सीनियर रेजिडेंट और नियमित लेक्चरर के सरकारी नौकरी के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस करने और प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने कहा, डॉ. कफील फैला रहे हैं भ्रामक जानकारी

दुबे ने कहा, कफील, बाल रोग विभाग के पद पर काम करते हुए भी निजी प्रैक्टिस कर रहे थे और मेडिस्प्रिंग हॉस्पिटल एंड रिसर्च से जुड़े थे.प्रमुख सचिव ने कहा कि निलंबन अवधि के दौरान डॉ. कफील अहमद खान की ओर से 2018 को तीन-चार बाहरी व्यक्तियों के साथ जिला चिकित्सालय बहराइच के बाल रोग विभाग में जबरन घुस कर मरीजों का इलाज करने की कोशिश की.

इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ. डॉ. कफील खान की ओर से सरकारी कर्मचारी के तौर पर किया गया यह काम और मडिया में प्रसारित की गई भ्रामक जानकारियां गंभीर कदाचार की श्रेणी में आती है. उनके खिलाफ 7 आरोपों में जांच चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों ने डॉ. कफील खान ने दावा किया था उन्हें बीआरडी कॉलेज मामले में क्लीन चिट मिल गई है. डॉ कफील खान ने यूपी सरकार के सामने तीन मांगे भी रखी हैं.

  1. मेरी नौकरी इज्जत के साथ वापस की जाए
  2. सीबीआई इंक्वायरी या कोर्ट मॉनिटर इंक्वायरी यूपी से बाहर की जाए, ताकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के असली गुनहगारों को पकड़ा जाए
  3. बीआरडी कॉलेज में मारे गए बच्चों के परिवार से यूपी सरकार पब्लिकली माफी मांगे और उनको मुआवजा दें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं खुश हूं’

डॉ कफील खान ने जेल से बाहर आकर खुशी भी जताई है. उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं. मेरे पर जो मर्डर, कातिल का टैग लगा था. वो अब हट गया है. इसलिए खुश हूं."

खान ने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे तीन आरोप उनपर से हटा दिए गए हैं. लेकिन अभी भी एक आरोप उनपर लगा हुआ है. ये आरोप है- 8 अगस्त 2016 से पहले कफील खान प्राइवेट प्रेक्टिस करते थे. इस आरोप पर खान का कहना है कि 8 अगस्त 2016 को उन्होंने यूपी सरकार की नौकरी ज्वाइन की है, तो इससे पहले वो क्या करते थे इससे सरकार को क्या मतलब.

इसके अलावा डॉ खान ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के लिए उस वक्त के हेल्थ मिनिस्टर और डीजीएमई को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, उस वक्त के हेल्थ मिनिस्टर और डीजीएमई डॉ केके गुप्ता ने पुष्पा सेल के 14 लेटर पर कार्रवाई नहीं की. ये लोग मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के असली जिम्मेदार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×