ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: ESIC कामगार अस्पताल में आग, 6 की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी

मुंबई के मरोल स्थित ESIC कामगार अस्पताल में भीषण आग लगी गई है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ESIC कामगार अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग आग में झुलसने से जख्‍मी हैं.

हादसे के बाद फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां, 16 एंबुलेंस और 1 रेस्क्यू वैन मौके पर पहुंच गई है. बचाव टीम ने अभी तक 147 लोगों को बचा लिया है और 25 से ज्यादा जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई मेयर वी महादेश्वर ने कहा, ESIC कामगार अस्पताल में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) फायर ऑडिट के लिए जिम्मेदार है. भले ही फायर ऑडिट कराया गया हो या नहीं. इसकी जांच की जाएगी.

मुंबई में पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं

मुंबई में इससे पहले भी आग की कई बार भीषण आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसी साल 13 जून को मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित Beau Monde बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी. ये आग बिल्डिंग के 32वीं और 33वीं मंजिल पर लगी थी. करीब 95 लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था.

इसी महीने की पहली तारीख को मुंबई के सिंधिया हाउस में भी भीषण आग लगी थी. ये आग सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी. बिल्डिंग में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत कई ऑफिस मौजूद है.

इसी साल 22 अगस्त को मुंबई के एक रेजिडेंशियल क्रिस्टल टावर में भयंकर आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. आग पहले 17 मंजिला क्रिस्टल टावर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल में लगी, फिर बाद में ये ऊपर की मंजिलों में भी फैल गई थी.

पिछले साल 29 दिसंबर को मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित पॉश कमला ट्रेड हाउस में रूफटॉप रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. उस हादसे में करीब 23 घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×