ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mumbai Hoarding Collapse: होर्डिंग ढहने से 14 की मौत, एड एजेंसी पर कार्रवाई

होर्डिंग गिरने के मामले में आउटडोर विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के प्रमुख भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके में सोमवार (13 मई) को आई तेज धूल भरी आंधी के बीच एक होर्डिंग गिरने से 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 74 अन्य घायल हो गए. लगभग 100 फुट लंबा यह होर्डिंग कथित तौर पर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित था. बताया जाता है कि तेज हवाओं और थोड़ी देर की बारिश के कारण यह ढांचा उन पीड़ितों पर गिर गया जो अपने वाहनों में ईंधन भरवा रहे थे या पेट्रोल पंप पर खड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी और उसके बाद बारिश ने शहर में कहर बरपाया. इस दौरान एक विशाल विज्ञापन होर्डिंग उखड़ गया और शाम करीब 4:15 बजे कई घरों और एक पेट्रोल पंप पर गिर गया.

वहीं, सोमवार देर रात तक मुंबई फायर ब्रिगेड, एमडीआरएफ और एमएमआरडीए की टीमें मलबे में फंसे 60 से ज्यादा लोगों को बचाने में कामयाब रहीं.

  • मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की जगह,

    (फोटो: PTI)

विज्ञापन कंपनी पर हुई कार्रवाई?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विशाल होर्डिंग गिरने के मामले में आउटडोर विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के प्रमुख भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतक पीड़ितों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

इसके अतिरिक्त, शिंदे ने मुंबई में सभी होर्डिंग्स के संरचनात्मक ऑडिट का आदेश दिया और अधिकारियों को ऐसी संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया जो अवैध या खतरनाक थीं.

  • घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की जगह के पास बचाव और राहत कार्य जारी है.

    (फोटो: PTI)

इस बीच, होर्डिंग गिरने वाली जगह पर अभी भी बचाव कार्य जारी है. इंडियन एक्सप्रेस ने आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के इंस्पेक्टर गौरव चौहान के हवाले से कहा, "53 कर्मियों सहित दो टीमें हैं. हम पिछले 18 घंटों से इस ऑपरेशन को जारी रख रहे हैं."

होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया, इसलिए हम कटिंग उपकरण का उपयोग नहीं कर रहे हैं. यह चिंगारी पैदा कर सकता है और अन्य मुश्किल पैदा कर सकता है. हमने हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया लेकिन यह सफल नहीं रहा. हम मैनुअल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. आज शाम तक ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है.
गौरव चौहान, इंस्पेक्टर, आपदा प्रतिक्रिया बल

'होर्डिंग अवैध, अनधिकृत थी': बीएमसी

घटना के बाद एक बयान में, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि विशाल होर्डिंग के निर्माण के लिए नागरिक निकाय द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी.

बीएमसी प्रमुख भूषण गगरानी ने कहा, "यह एक अवैध होर्डिंग थी. जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां रेलवे की जमीन पर चार होर्डिंग लगाए गए थे और उनमें से एक ढह गया है, बीएमसी एक साल से होर्डिंग (लगाने) पर आपत्ति जता रही थी."

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नगर निकाय ने पिछले साल मई में एक प्राथमिकी दर्ज की थी क्योंकि सोमवार को गिरे होर्डिंग के निर्माण के लिए कुछ पेड़ों को काट दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×