कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मदद के लिए हर कोई अपनी तरफ से योगदान दे रहा है. इस मुश्किल समय में, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आई हैं. शहर में COVID-19 के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए वो काम कर रही हैं, आज सोमवार को वो स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए नर्स की यूनिफॉर्म में अस्पताल पहुंच गई और नर्स के तौर पर काम भी किया. राजनीति में आने से पहले पेडनेकर बीएमसी के अस्पताल में बतौर नर्स ही काम किया करती थीं.
मुंबई में कोरोना का प्रकोप देश के दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा है. अकेले मुंबई शहर में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज है. राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में पॉजिटिव केसों की संख्या 8 हजार पार कर गई है.
किशोरी पेडनेकर आज मुंबई के नायर अस्पताल पहुंची. नर्स की यूनिफॉर्म पहनकर और मास्क लगाकर उन्होंने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “मुंबई के लिए कुछ भी. हम घर पर रह कर काम नहीं कर सकते, हम आपके लिए फील्ड पर हैं. घर पर रहें और अपना ध्यान रखें.”
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी मेयर के हौसले को सलाम किया.
ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर
नर्स का काम करते-करते और मरीजों की सेवा करते हुए ही किशोरी ने समाज सेवा करने का फैसला लिया था और शिवसैनिक के तौर पर उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. साल 2002 में मुंबई के वर्ली इलाके से पहली बार शिवसेना के टिकट पर पेडनेकर ने जीत दर्ज की और बतौर पार्षद बीएमसी पहुंची. उसके बाद फिर पेडनेकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पेडनेकर 22 नवंबर 2019 को मुंबई की मेयर पद पर विराजमान हुईं. किशोरी पेडनेकर मूल रूप से आक्रामक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं.
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और उनकी माता, रश्मि ठाकरे के करीबी के तौर पर भी किशोरी पेडनेकर की पहचान है. पिछले 25 सालों से बीएमसी पर शिवसेना की सत्ता है. ऐसे में पेडनेकर को कई अलग-अलग समिति में काम करने का मौका मिला.
“फील्ड पर हैं, आपके लिए”
कुछ दिनों पहले, बीएमसी ने मुंबई में पत्रकारों के कोरोना टेस्ट करवाया था. वहां पर भी पेडनेकर मौजूद थी. कुछ पॉजिटिव पत्रकारों के संपर्क में आने के बाद, पेडनेकर ने खुद को घर में क्वॉरन्टीन कर लिया था. अब पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पेडनेकर एक बार फिर फील्ड पर काम करने के लिए उतर गई हैं. और.. संकट की इस घड़ी में वो मुंबईकर्स को मैसेज भी दे रही हैं- आप घर पर रहें, हम फील्ड पर है आपके लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)