ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबईकर कितनी दूरी तक जा सकते हैं, इस पर सरकार में ही अलग-अलग राय?

मुंबई पुलिस ने शहर में 15 दिनों के लिए लगाई धारा 144

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में 2 किलो मीटर रेडियस के बाहर जाने पर रोक लगाने को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब मुंबई पुलिस ने 15 जुलाई तक शहर में धारा 144 लागू कर दी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रणय अशोक ने ऑर्डर जारी कर कहा है कि, जरूरी सेवाओं को छोड़कर एक से ज्यादा व्यक्तियों के जमा होने पर रोक रहेगी. बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77 हजार के पार पहुंच चुका है. पुलिस के इस सख्त आदेश के पीछे इसी को वजह माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार करेंगे उद्धव ठाकरे से बात

महाराष्ट्र सरकार एक तरफ कह रही है Mission begin again जिसके तहत सरकार ने दुकानें खोलने की इजाजत दी है. लेकिन दूसरी ओर पुलिस के 2 किमी रेडियस मूवमेंट के फैसले ने दुकानदारों के व्यापार पर असर डाला है. होम मिनिस्ट्री एनसीपी के पास होने की वजह से रिटेल असोसिएशन ने शरद पवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई. साथ ही इस बात की तरफ भी ध्यान खींचा कि पुलिस का ये फैसला कैसे ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचा रहा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि वो सीएम उद्धव ठाकरे से बात कर जल्द इसमें बीच का रास्ता निकालेंगे. मुंबई रिटेल असोसिएशन के अध्यक्ष विरेन शाह ने ये जानकारी दी.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कुछ ही दिनों पहले जनता को संबोधित करते हुए ये साफ किया था कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लिहाजा 31 जुलाई तक लॉकडाउन के नियमों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बात  कही.

मुंबई पुलिस के फैसले का कांग्रेस ने किया विरोध

महाराष्ट्र की सरकार में शामिल कांग्रेस ने मुंबई पुलिस के शहर में 2 किमी रेडियस के बाहर जाने पर पाबंदी के फैसले का विरोध किया है. राज्यसभा सांसद और राहुल गांधी के करीबी राजीव सातव ने कहा कि, मुंबई पुलिस को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए. पुलिस के इस फैसले से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस अब तक 10 हजार से ज्यादा वाहनों पर इस नियम को लेकर कार्रवाई कर चुकी है. इनमें से अधिकतर गाड़ियों को जब्त किया गया है. अगर आप मुंबई में रहते हैं और आपको बहुत जरूरी काम नहीं है तो कृपया अपने घर से 2 किमी से ज्यादा दूर ना जाएं. अगर किसी काम से जाना है तो आप अपने साथ जरूरी दस्तावेज जरूर रखें, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×