गुजरात एटीएस ने मुंबई बम ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी को 27 साल बाद गिरफ्तार किया है. एटीएस ने फरार आरोपी को छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. मुंबई में 12 मार्च 1993 को सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था.
मुंबई ब्लास्ट के फरार आरोपी का नाम मुनाफ हलाहरी मूसा है. अधिकारियों ने बताया है कि बीते 27 सालों से कानून से बचने वाला मूसा गुजरात एटीएस की वांछित सूची में था.
गुजरात पुलिस मुनाफ को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में तलाश रही थी.
दुबई भाग रहा था मुनाफ
एटीएस ने मुनाफ को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह मुंबई के रास्ते ट्रांजिट फ्लाइट से दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इससे पहले ही गुजरात एटीएस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिली और मुनाफ गिरफ्तार कर लिया गया.
मुनाफ के पास से मिला पाकिस्तानी पासपोर्ट
गुजरात एटीएस पुलिस के डीएसपी केके पटेल ने बताया कि मुनाफ के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया गया है. पासपोर्ट मुनाफ के नाम से नहीं बनाया गया था. साथ ही पासपोर्ट के दो बार नवीनीकरण होने का भी पता चला है.
बता दें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुआ था, मुनाफ इस ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में शामिल था. इस घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैंकड़ों लोग जख्मी हुए थे. ब्लास्ट के बाद मुनाफ वहां से फरार हो गया था. मुनाफ इसके बाद नशीली पदार्थों का कारोबार करने लगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)