ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरथल आए लोगों के लिए बड़ी खबर- 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कुछ ही दिन पहले बस में बिहार से आए थे ढ़ाबे के कर्मचारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के मामले देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दो दिन में करीब एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली से सटे हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के सोनीपत में स्थित मुरथल में एक मशहूर ढ़ाबे के करीब 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुरथल एक ऐसी जगह है जहां पर दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों लोग रोजाना परांठे और खाना खाने जाते हैं. यूथ के लिए ये हैंगआउट की फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों लोगों का अड्डा

क्योंकि मुरथल के ढ़ाबे काफी ज्यादा मशहूर हैं इसीलिए दिल्ली-एनसीआर का लगभग हर युवा इस जगह के बारे में जानता है. यहां वीकेंड्स पर इतनी भीड़ होती है कि लोगों को अपनी बारी के लिए लाइन में भी खड़ा होना पड़ता है. इसीलिए यहां एक साथ इतने कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित पाया जाना एक बड़ी और चिंता वाली खबर है.

यहां पर कई ढ़ाबे हैं, लेकिन सुखदेव ढ़ाबा सबसे ज्यादा फेमस है. इसी ढ़ाबे के करीब 65 कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के ढ़ाबे गरम-धरम के भी कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.

कहा जा रहा है कि कोरोना काल में भी यहां पर अच्छी खासी भीड़ आती रही है. अनलॉक का प्रोसेस शुरू होने के बाद लोग अपनी इस पसंदीदा जगह का रुख करने लगे थे. लेकिन अब उन सभी लोगों के लिए भी ये खबर काफी चिंताजनक है, जो पिछले कुछ दिनों में मुरथल होकर आए हैं.

दोनों ढ़ाबे अगले आदेश तक सील

एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में कर्चमारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनीपत जिला प्रशासन हरकत में आया और तुरंत दोनों ढ़ाबों को सील करने के आदेश जारी किए. अगले आदेश तक ये बंद रहेंगे. साथ ही ढ़ाबे को अंदर से पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से सुखदेव ढ़ाबे के करीब 300 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ढ़ाबे के मालिक ने अपने कर्मचारियों को कुछ ही दिन पहले बस भेजकर बिहार से बुलाया था. इसके बाद उन्होंने खुद हेल्थ डिपार्टमेंट से कर्मचारियों का टेस्ट करने को कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×