ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 हफ्ते में पेश करें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच रिपोर्ट: SC

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सुप्रीम कोर्ट ने अब सीबीआई को रिपोर्ट पेश करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि वो 11 लड़कियों की हत्या मामले में जांच रिपोर्ट पेश करे. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अब 3 जून को सुनवाई होगी. सीबीआई को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने किया था खुलासा

सीबीआई ने हाल ही में इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जिसमें सीबीआई ने खुलासा करते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में 11 लापता लड़कियों की हत्या कर दी गई थी. कहा गया है कि मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके लिए उनकी निशानदेही पर शमशान घाट से कुछ हड्डियां भी बरामद की गई थीं.

सुप्रीम कोर्ट मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले को लेकर काफी अलर्ट है, इस केस की कार्रवाई को नजदीकी से मॉनिटर किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले भी सुनवाई करते हुए बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई थी, कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘आप कैसे सरकार चला रहे हैं?’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष लगातार हमलावर

मुजफ्फपुर शेल्टर होम में खुलती परतों के बाद विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमलावर है. तेजस्वी यादव इसे लेकर गंभीर आरोप लगाते आए हैं. सीबीआई के हलफनामे के बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस केस में नीतीश कुमार के कई करीबी और उनके मंत्री शामिल हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इस केस में अन्य लापता लड़कियों की भी हत्या की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×