ADVERTISEMENT

अवमानना कानून को SC में चुनौती, एन राम,शौरी,प्रशांत भूषण की याचिका

तीनों याचिकाकर्ताओं पर हो चुका है अवमानना का केस

Published
भारत
3 min read
अवमानना कानून को SC में चुनौती, एन राम,शौरी,प्रशांत भूषण की याचिका
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वरिष्ठ पत्रकार एन राम और अरुण शौरी ने प्रशांत भूषण के साथ मिलकर कोर्ट की अवमानना कानून 1971 के सेक्शन 2(c)(i) को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है.

अपनी याचिका में इन तीनों ने कहा है कि अवमानना कानून का ये प्रावधान भारतीय संविधान के आर्टिकल 19(1)(a) के तहत मिले बोलने की आजादी के अधिकार का उल्लंघन करता है. साथ ही ये 'असंवैधानिक और लाइलाज रूप से अस्पष्ट' और 'जाहिर तौर पर मनमाना' है, जिसकी वजह से ये आर्टिकल 14 का भी उल्लंघन करता है. कोर्ट की अवमानना कानून का ये प्रावधान कोर्ट की अथॉरिटी को 'कम करना' और उसे 'कलंकित करने' को आपराधिक बनाता है.

ADVERTISEMENT
ये याचिका ऐसे समय में दायर की गई है, जब याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण पर खुद सुप्रीम कोर्ट में दो अवमानना के मामले हैं. एक मामला हाल ही में भूषण के CJI बोबडे की एक तस्वीर से जुड़े ट्वीट्स करने का है. वहीं, दूसरा केस 2009 का है, जब भूषण ने तहलका मैगजीन से भारत के मुख्य न्यायाधीशों में भ्रष्टाचार से संबंधित टिप्पणी की थी.  

याचिका में क्या मांग की गई?

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट की अवमानना कानून 1971 के सेक्शन 2(c)(i) को खत्म करने की मांग की है. याचिका में बताया गया कि इस प्रावधान में जो टर्म इस्तेमाल की गई हैं, वो अपरिभाषित हैं और संविधान के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन करती हैं.

“इसमें अस्पष्ट शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, जिनका स्कोप और सीमा तय कर पाना नामुमकिन है. विशेष रूप से फ्रेज “scandalises or tends to scandalise” को अलग-अलग तरह से पढ़ा और समझा जा सकता है और ये व्यक्ति से व्यक्ति अलग होगा. इसलिए ये अपराध आर्टिकल 14 का उल्लंघन करता है, जो समान बर्ताव और मनमाना नहीं होने की मांग करता है.” 

याचिका में ये भी कहा गया कि आपराधिक अवमानना की परिभाषा का ये हिस्सा बोलने की आजादी के अधिकार का भी उल्लंघन करता है. याचिका कहती है, "कोर्ट की आलोचना को पूर्ण और व्यापक ढंग से आपराधिक बनाने से, ये सब-सेक्शन सार्वजानिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मामलों पर बोलने पर अग्रिम अंकुश लगा देता है."

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से पुष्टि होती है कि फ्री स्पीच पर अग्रिम अंकुश की भारतीय संविधान के तहत अनुमति नहीं है. अपवाद उन मामलों के लिए है, जब बयान से किसी केस में पूर्वधारणा बनती हो.

ADVERTISEMENT

तीनों याचिकाकर्ताओं पर हो चुका है अवमानना का केस

जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण और ट्विटर इंडिया के खिलाफ भूषण के दो ट्वीट्स पर अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसके विरोध में पूर्व जज, सिविल सर्वेंट, वकील, लेखकों समेत 131 लोगों ने एक बयान जारी कर इस अवमानना की कार्रवाई को बंद करने की अपील की थी.

इस मामले में अगली सुनवाई 5 अगस्त को होनी है. वहीं, भूषण के 2009 वाले अवमानना केस में 4 अगस्त को सुनवाई होगी.

बाकी दो याचिकाकर्ता एन राम और अरुण शौरी पर भी अवमानना के केस चल चुके हैं.

कोल्लम लिकर ट्रेजेडी केस की कोर्ट प्रोसीडिंग छापने के मामले में एन राम पर केरल हाई कोर्ट में अवमानना का केस चला था. वहीं, अरुण शौरी पर जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन पर एक आर्टिकल की वजह से अवमानना का केस हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि आर्टिकल से कोर्ट की अवमानना नहीं होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×