ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी में मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो - 20 PHOTOS

पीएम मोदी के मेगा रोड शो की मेगा तस्वीरें देखिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो हुआ. कहा जा रहा है इसमें करीब 6 लाख लोग शामिल हुए. BHU से शुरू हुआ रोड शो 6 किलोमीटर लंबा था. कैंपस में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माला चढ़ाने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो शुरू किया. इस रोड शो के आगे बड़े-बड़े कॉरपोरेट आयोजन भी फेल नजर आए. पिछले 36 घंटे खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसकी तैयारी में लगे थे. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी इसी काम में जुटे थे. देखिए इस भव्य आयोजन की तस्वीरें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/20
    पीएम मोदी के रोड शो में बनाया गया सेल्फी बूथ(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/20
    मोदी के स्वागत में तैयार किया गया भव्य स्टेज(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/20
    देशभर से वाराणसी पहुंचे बीजेपी समर्थक(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 04/20
    ढोल-नागड़ों के साथ शामिल हो रहे हैं पार्टी सपोर्टर्स(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 05/20
    ‘एक बार फिर मोदी’ की टी-शर्ट पहने नजर आए लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 06/20
    सोनारपूरा इलाके में रोड शो की तैयारी में जुटे भाजपाई(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 07/20
    अलग-अलग वेशभूषाओं में रोड शो में शामिल होने आए लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 08/20
    पीएम मोदी को सपोर्ट करने पहुंचे यंग लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 09/20
    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बार समर्थकों की भारी भीड़(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 10/20
    पीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 11/20
    भगवा रंग में रंगा बनारस(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 12/20
    सज गया है रोड शो का स्टेज(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 13/20
    रोड शो देखने के लिए छतों पर चढ़े लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 14/20
    बीजेपी के समर्थन में ऐसी साड़ियां पहनकर शामिल हुईं महिलाएं(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 15/20
    पीएम मोदी का मास्क लगाए समर्थक(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 16/20
    रोड शो के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 17/20
    बच्चों ने भी लगाया पीएम मोदी का मास्क(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 18/20
    पीएम पर फूल बरसाने के इंतजार में समर्थक(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 19/20
    पूरी तैयारी में पहुंचे बीजेपी समर्थक(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 20/20
    पीएम मोदी का रोड शो शुरू, लोगों ने बरसाए फूल (फोटो: AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×