ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर दिए गए बयान के लिए जताया खेद

BJP में शामिल होते ही दिया विवादित बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर दिए गए बयान पर खेद जताया है. अग्रवाल ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को भी ठेस पहुंची है, तो वह खेद व्यक्त करते हैं.

बता दें कि नरेश अग्रवाल सोमवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता लेने के दौरान नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन को लेकर विवादित बयान दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.
नरेश अग्रवाल, समाजवादी पार्टी नेता

BJP में शामिल होते ही दिया विवादित बयान

राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल सोमवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित बीजेपी नेता मौजूद थे. इस बीच अग्रवाल ने कहा, ‘मेरी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई. फिल्मों में काम करने वाली से मुझे कमतर किया गया. ऐसे व्यक्ति के लिए मुझे टिकट( राज्यसभा के लिए) नहीं दिया गया जो फिल्मों में नाचती है, फिल्मों में काम करती है.’

सुषमा स्वराज ने जताई नाराजगी

नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने ‘‘अस्वीकार्य” करार दिया. विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनका स्वागत है. बहरहाल, जया बच्चन जी के खिलाफ उनके बयान अनुचित और अस्वीकार्य हैं.”

पहले कांग्रेस में रहे अग्रवाल हमेशा विवादों में रहे हैं. ऊपरी सदन में हिंदू देवताओं के खिलाफ बयान को लेकर भी वह विवादों में रहे थे. राज्यसभा सदस्य के तौर पर अग्रवाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

नरेश अग्रवाल को सुषमा स्वराज ने लताड़ा,जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×